Himachal Weather: हिमाचल में एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी! येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ भागों में बहुत से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
Himachal Weather: हिमाचल में एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी! येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
भारी बारिश की संभावना के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किये गए ताजा पूर्वानुमान के तहत हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
इस दौरान कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर जिले के लिए 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आज और 12 से 14 अगस्त के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है।
उधर, हिमाचल में 16 से 22 अगस्त के दौरान अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। इस अवधि में औसत वर्षा सामान्य रहने की संभावना है। वहीं भारी बारिश की चेतावनी के चलते लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
साथ ही उन्हें नदी-नालों के किनारे ना जाने और मौसम की स्थिति को देखकर ही आवाजाही करने की अपील की गई है।