Himachal Weather: हिमाचल में कल से बिगड़ेगा मौसम! तीन दिनों तक बारिश-बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि
Himachal Weather: पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को कल से राहत मिल सकती है। प्रदेश भर में तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
Himachal Weather: हिमाचल में कल से बिगड़ेगा मौसम! तीन दिनों तक बारिश-बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि
मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) एक्टिव होगा।
इसी के चलते 13 से 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।इस दौरान विभिन्न इलाकों में अंधड़ चलने सहित ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 13 से 15 अप्रैल तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी तो अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।