Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड! 100 से ज़्यादा सड़कें बंद
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जगह-जगह से लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही है। कई जगह लैंड स्लाइड होने से जहां सड़के बंद चल रही है तो वही कुछ इलाकों में बिजली गुल है और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हो रही है।
Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड! 100 से ज़्यादा सड़कें बंद
बता दें कि हिमाचल के कई इलाकों में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। इसी के चलते 115 सड़कें यातायात के लिए बाधित है। इसके अलावा 149 बिजली ट्रांसफार्मर सहित 47 जल आपूर्ति स्कीमें भी बंद हैं। वहीँ,चंडीगढ़-मनाली एनएच गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक बंद रहा जिससे सैंकड़ों गाड़ियां फंसी हुई रही।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वन विभाग मुख्यालय के पास और पंथाघाटी पेट्रोल पंप के पास पेड़ गिरने की सूचनाएं मिली है।
उधर, गुरुवार रात को जोगिंद्रनगर में 160.0, धर्मशाला 112.4, बैजनाथ 75.0, कुफरी 70.8, शिमला 60.5, कटौला 112.3, भराड़ी 98.4, कंडाघाट 80.0, पालमपुर 78.2, पंडोह 76.0, सुंदरनगर 34.8, कांगड़ा 30.4, जुब्बड़हट्टी 25.0, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 31.5 व सराहन में 26.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।