Himachal Weather Alert: कल से बारिश बर्फबारी का अलर्ट! आंधी चलने की भी चेतावनी! देखें आपके इलाके में कैसा होगा मौसम का हाल
Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में कल से बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आंधी चलने की भी चेतावनी जारी हुई है।
मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा।
ऐसे में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि 13 और 14 मार्च को पहाड़ों पर बर्फबारी तो प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है।
इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ कई क्षेत्रों में आंधी चलने की भी चेतावनी जारी हुई है। हालांकि 15 मार्च से प्रदेश भर में मौसम के साफ बना रहने की संभावना है।
उधर, प्रदेश में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है जिससे तापमान में पहले के मुकाबले उछाल देखने को मिला है। न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।