Himachal Weather Alert: चुभती जलती गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, देखें कैसा रहेगा आपके आसपास का मौसम
Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में बादलों और धूप की आंख-मिचौली के साथ उमस भरी गर्मी सभी झेल रहे हैं हालांकि आगामी दिनों में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।
मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया है।जिसके मुताबिक 18 और 19 अप्रैल को बारिश और ओलावृष्टि के आसार बताए गए हैं।
मौसम विभाग द्वारा दिए अलर्ट के अनुसार सोमवार से प्रदेश में सोमवार से भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है जिसमें मैदान एवं मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 18, 19, 20 अप्रैल को भारी वर्षा होने के आसार बताए गए हैं।
इस दौरान आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। 19 अप्रैल को भारी वर्षा का ओरेंज अलर्ट जबकि 18 व 19 अप्रैल को येलो अलर्ट रहेगा। ये अलर्ट बिलासपुर, मंडी, चम्बा, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के लिए जारी हुआ है। इसके अलावा अगले चार दिन पहाड़ों पर बर्फ गिरने की भी सम्भावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार अगले चार दिन राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ने की आशंका है। वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी। इससे तापमान गिरेगा और गर्मी से निजात मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी भी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 17 से 20 अप्रैल तक मौसम के अनुसार होने की खबर है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में 18 से 20 अप्रैल तक भारी वर्षा व ओलावृष्टि होने की आशंका है, जबकि 19 अप्रैल को भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश भर में शुष्क मौसम के चलते लोग गर्मी का सामना कर रहे हैं मैदानी इलाकों में तेज धूप और उमस के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है बता दें कि रविवार को ज्यादातर इलाकों में गर्मी दर्ज की गई है खासकर मैदानी इलाकों में लोगों ने भारी गर्मी का सामना किया है।