Himachal Weather Alert: हिमाचल में 22 अप्रैल तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज़, पढ़ें आपके आस पास कैसा रहेगा मौसम
Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट बीच मनाली, उदयपुर और केलांग में बर्फ के फाहे गिरे, तो वहीं, रोहतांग दर्रा, कुंजम दर्रा, शिंकुला व बारालाचा में हल्की बर्फबारी हुई। मनाली स्थित सासे ने लाहौल में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राजधानी शिमला में ओलावृष्टि के साथ बादल झमाझम बरसे, तो वहीं ऊना, बिलासपुर, किन्नौर में हुई हल्की बारिश हुई।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदले मौसम के चलते प्रदेश के, अधिकतम पारे में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
22 अप्रैल तक मौसम खराब रहने के आसार
मंगलवार को करीब दो सप्ताह बाद प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है,जिसमे कुल्लू में तेज हवाएं चलने से कुछ समय अंधड़ का दौर जारी रहा।
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को हल्के बादल छाए रहे। सोलन, चंबा, कुफरी, कुकुमसेरी, भरमौर, नारकंडा और कल्पा में भी बूंदाबांदी हुई है।