Himachal Weather Report: हिमाचल में 15 अप्रैल से फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज़, 14 तक मौसम साफ
Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में मंगलवार को मौसम साफ बना रहा। 14 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम साफ रहने से तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 15 अप्रैल से प्रदेश के कई भागों में मौसम फिर बिगड़ सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 अप्रैल से मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 16 व 17 अप्रैल को भी इन क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है।
उधर, केलांग में मंगलवार को न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ऊना में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।