Himachal wheather alert: हिमाचल में मौसम फिर लेगा करवट, भारी बारिश और तूफान का यैलो अलर्ट
Himachal wheather alert: हिमाचल में फिर एक बार मौसम विभाग में मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान लगाया है, प्रदेश में भारी बारिश और तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश व तूफान का यैलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि बुधवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर था, जिसमे खदराला में 2.7 और कल्पा में 0.2 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।
वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में भरी बारिश दर्ज की गई है इस दौरान सुंदरनगर में 32.2, मंडी में 26 और डल्हौजी में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि केलांग में एक बार फिर से न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।