Himachal Whether Update: हिमाचल के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Himachal Whether Update: हिमाचल में मंगलवार को मौसम विभाग ने बारिश व बर्फबारी का अनुमान लगाया है तो दूसरी और एक मार्च को प्रदेश के कई जिलों में बारिश बर्फबारी व ओलावृष्टि को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश बर्फबारी की संभावना जताई थी। लेकिन सोमवार को मौसम विभाग का पूर्वानुमान खाली गया और सोमवार को प्रदेश में दिनभर धूप खिली रही और तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिली।
बता दें कि ऊना जिला फिर से 32 डिग्री को पार कर गया है। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान भी ऊना जिले में ही दर्ज किया गया है। यहां का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।
इसके अलावा राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।शिमला के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।