Himcare Card: हिमकेयर कार्ड के बावजूद मरीज से वसूले 2750 रुपये, हिमाचल के बड़े अस्पताल का कारनामा
Himcare Card: हिमाचल प्रदेश के शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मरीजों के साथ होने वाली अव्यवस्थाओं और अभद्र व्यवहार पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
Himcare Card: हिमकेयर कार्ड के बावजूद मरीज से वसूले 2750 रुपये, हिमाचल के बड़े अस्पताल का कारनामा
प्रदेश के एक बड़े हिंदी समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार ठियोग उपमंडल के मतियाना से आई एक महिला मरीज के पास हिमकेयर कार्ड होने के बावजूद भी उससे एमआरआई करवाने के लिए 2750 रुपये वसूले गए।
जानें, कैसे इस महिला को अपने इलाज के लिए पैसे चुकाने पड़े, जबकि कार्ड के तहत ये सेवाएं नि:शुल्क होनी चाहिए थीं।
सॉफ्टवेयर अपडेट का अजीबो-गरीब तर्क
इस महिला ने जब एमआरआई के लिए हिमकेयर कार्ड का उपयोग करने की कोशिश की, तो अस्पताल के स्टाफ ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने के कारण उसका कार्ड सिस्टम में नहीं चल पा रहा है। इसके चलते महिला से एमआरआई के लिए 2750 रुपये मांगे गए।
हिमकेयर कार्ड के बावजूद वसूली
हिमकेयर कार्ड के तहत मरीज को 5 लाख रुपये तक के उपचार की नि:शुल्क सुविधा मिलती है, लेकिन आईजीएमसी में इस महिला से कार्ड होने के बावजूद पैसे वसूले गए।
इससे न केवल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर होती है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सिस्टम की खामियों का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है।
प्रशासन ने साधी चुप्पी
जब इस मामले को लेकर अस्पताल के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और महिला को व्यक्तिगत रूप से आने को कहा।
यह घटना कई सवाल खड़े करती है कि आखिरकार हिमकेयर कार्ड होने के बावजूद मरीज से पैसे क्यों लिए गए?
आईजीएमसी शिमला जैसे बड़े अस्पताल में इस तरह की घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही और सुविधाओं की कमी को दर्शाती हैं, जिससे मरीजों को बेवजह आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।