HP Apple Market: आढ़ती और लदानी को बागवानी मंत्री ने दे दी ये सख्त चेतावनी! निजी कंपनियों को लेकर भी कही ये बड़ी बात! पढ़ें क्या बोले जगत सिंह नेगी
HP Apple Market: बागवानों की समस्याओं पर बागवानी मंत्री ने दिया जवाब, सेब की अवैध बिक्री और काट पर सख्ती से होगी कार्रवाई
HP Apple Market: प्रदेश बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने बागवानों से कहा की है कि वे आढ़ती और लदानी की किसी भी मनमानी पर तुरंत शिकायत करें। जो लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें मंडियों से बाहर निकाला जाएगा।
HP Apple Market: आढ़ती और लदानी को बागवानी मंत्री ने दे दी ये सख्त चेतावनी! निजी कंपनियों को लेकर भी कही ये बड़ी बात! पढ़ें क्या बोले जगत सिंह नेगी
सेब को किलो के हिसाब से बेचने और अवैध तरीके से काटने वालों से कोई समझौता नहीं होगा। सरकार ने इस पर सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
मंत्री ने और भी बताया कि सरकार ने आढ़ती और लदानी से चर्चा की है और उन्हें दो किलो की काट और कार्टन के वजन के साथ बोली लगाने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जो लोग सोच रहे हैं कि हड़ताल से सरकार पर दबाव बना सकते हैं, वे गलतफहमी में हैं।
उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों से भी सख्ती से कार्रवाई होगी जो सरकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रही हैं।
राजस्व मंत्री ने आपदा प्रबंधन की ग्रांट पर भी बात की और बताया कि केंद्र सरकार ने अभी तक केवल सालाना ग्रांट दी है और अन्य कोई सहायता प्रदान नहीं की है।