HP Breaking News: पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी की बस, 56 यात्री घायल 20 रैफर, जानें कैसे हुआ बड़ा हादसा
HP Breaking News: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां राजधानी शिमला में यात्रियों से भरी एचआरटीसी की बस पहाड़ी से जा टकराई। बस में सवार 56 यात्रियों को चोटें आई हैं।
घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू लाया गया। यहां से 20 गंभीर घायलों को रोहड़ू अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 36 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे बस रोहड़ू के तंगनू से चिरगांव जा रही थी. इसी बीच बस के ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर काट दिया। इससे बस सड़क से नहीं हटी और एक बड़ा हादसा टल गया।
बता दें कि बीते कल भी मंडी जिले के करसोग में एचआरटीसी की एक बस एक संकरे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें 5 से अधिक लोग घायल हो गए। दो दिन में यह दूसरा बड़ा हादसा है।