HP Cyber Crime: अब सामने आया साइबर ठगी का चौंकाने वाला नया तरीका! आप भी हो सकते हैं शिकार, जान लें क्या है नया तरीका
HP Cyber Crime: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में साइबर ठगों ने एक महिला को निशाना बनाया। ठगों ने महिला को फोन कर उसके पति के जेल में होने और तुरंत डेढ़ लाख रुपये जमा करने की धमकी दी। बैंक प्रबंधक की सतर्कता से महिला ठगी से बच गई।
महिला को ऐसे धमकाया….
ठगों ने महिला को बताया कि उसके पति ने एक बच्चे को कुचल दिया है और वह थाने में बंद है। साथ ही, ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर पति की हू-ब-हू आवाज में बात कराई। आवाज में कहा गया कि केस से बचने के लिए पैसे जमा करना जरूरी है।
बैंक प्रबंधक की सूझबूझ….
डरी हुई महिला पैसे जमा करने बैंक पहुंची। बैंक प्रबंधक ने उसकी घबराहट देख मामले की सच्चाई जानने को कहा। जब महिला ने पति से फोन पर बात की, तो पता चला कि वह कार की सर्विसिंग कर रहे हैं।
पुलिस की अपील: रहें सतर्क…
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को ऐसे फोन कॉल्स से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी।
सजग रहें, सतर्क रहें…
यह घटना साबित करती है कि थोड़ी सी समझदारी ठगों के मंसूबे विफल कर सकती है। बैंक प्रबंधक की तत्परता ने महिला को डेढ़ लाख की ठगी से बचा लिया। साइबर ठगी के इस नए पैंतरे से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।