HP Day Boarding School: हिमाचल प्रदेश में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों को लेकर आया नया अपडेट! स्कूलों की स्थापना से पहले होगी जांच और फिर.. देखें पूरी डिटेल
HP Day Boarding School: शिक्षा विभाग ने प्रदेश में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों की स्थापना के लिए एक विशेष समिति गठित की है।
इस समिति का कार्य चार प्रमुख जिलों – बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में चयनित जमीन और अन्य संरचनात्मक योजनाओं की जांच करना है।
HP Day Boarding School: हिमाचल प्रदेश में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों को लेकर आया नया अपडेट! स्कूलों की स्थापना से पहले होगी जांच और फिर.. देखें पूरी डिटेल
HP Day Boarding School: अब तक समिति ने बिलासपुर और हमीरपुर में जमीन की समीक्षा पूरी कर ली है। अगले दो जिलों में भी 30 सितंबर तक जांच होगी।
जांच समाप्त होने पर, शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों और समिति के सदस्य शिमला में बैठक में जुटेंगे। इस बैठक में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों की स्थापना के लिए अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इस जांच समिति का मुख्य ध्यान जमीन की चयन पर है, ताकि स्कूल जो नदी के पास या बाढ़ प्रवृत्त क्षेत्र में हो, उससे बचा जा सके। इससे पहले की आपदाओं से सिखते हुए विभाग ने इस बार इस बात को विशेष ध्यान में रखा है।