HP Education Department: हिमाचल में हाईकोर्ट के फैसले के बाद 7 अध्यापक डिमोट! प्रदेश शिक्षा विभाग ने जारी किए ये अहम आदेश
HP Education Department: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में, पूर्व सैनिक कोटे से पदोन्नत हो चुके सात केंद्रीय मुख्य शिक्षकों (सीएचटी) को डिमोट कर दिया गया है।
HP Education Department: हिमाचल में हाईकोर्ट के फैसले के बाद 7 अध्यापक डिमोट! प्रदेश शिक्षा विभाग ने जारी किए ये अहम आदेश
HP Education Department: अब उन्हें मुख्य शिक्षक (एचटी) का पदभार संभालना होगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने इस आदेश को जारी किया है।
यह फैसला हाईकोर्ट के आदेशों के आधार पर किया गया है। इन पदोन्नत अध्यापकों में से दो पहले ही सेवानिवृत हो चुके थे।
इन पदोन्नतियों के खिलाफ कुछ प्रारंभिक शिक्षकों ने विरोध दर्ज किया था, इसे नियमों के विपरीत माना गया था।
हाईकोर्ट में यह मामला दायर करने पर शिक्षकों को राहत मिली और पदोन्नति वापस लेने के आदेश जारी हुए। इसके उपरांत विभाग ने डिमोशन के आदेश जारी कर दिए।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ऊना के प्रधान राकेश कुमार और महासचिव सत्येंद्र मिन्हास ने इस निर्णय का स्वागत किया। विभाग ने अपने पूर्व आदेशों को वापस लेने के बाद नए आदेश जारी कर दिए हैं।