HP Education Department: हिमाचल प्रदेश में 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को जल्द मिल सकता है ये शानदार तोहफा! CM Sukhu ने बजट में किया था वायदा
HP Education Department: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अक्तूबर महीने में दस हजार मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट देने का निर्णय लिया है। पिछली सरकार के समय देरी के कारण 2021-22 के विद्यार्थियों को अब तक टैबलेट नहीं मिले हैं।
HP Education Department: हिमाचल प्रदेश में 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को जल्द मिल सकता है ये शानदार तोहफा! CM Sukhu ने बजट में किया था वायदा
HP Education Department: यह खरीद सरकारी स्कूलों में 10वीं-12वीं कक्षा और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए हो रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बजट भाषण में इस घोषणा की थी।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि चयनित कंपनी को सप्लाई आर्डर जारी कर दिया गया है और जल्द ही विद्यार्थियों को टैबलेट दे दिए जाएंगे।
पूर्व की सरकारों ने मेधावियों को लैपटॉप दिए जाते थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस बार टैबलेट देने का निर्णय लिया है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण को मजबूती मिलेगी और विद्यार्थियों को अध्ययन में सुविधा होगी।