HP Food & Supply: हिमाचल के सरकारी डिपुओं में अगस्त माह के राशन को लेकर आया नया अपडेट! प्रदेश के लाखों ग्राहकों को फायदा होगा या नुकसान पढ़ें पूरी डिटेल
HP Food & Supply: हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को अगस्त माह के आवंटित चीनी के साथ जुलाई की शेष चीनी भी प्रदान की जाएगी।
HP Food & Supply: हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम का प्रतिनिधित्व करते हुए एक प्रवक्ता ने सूचना दी कि विभाग प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारकों को चीनी का निर्धारित कोटा सुनिश्चित पहुंचने के लिए प्रयासरत है।
HP Food & Supply: हिमाचल के सरकारी डिपुओं में अगस्त माह के राशन को लेकर आया नया अपडेट! प्रदेश के लाखों ग्राहकों को फायदा होगा या नुकसान पढ़ें पूरी डिटेल
जुलाई महीने के लिए निगम द्वारा 36,206 क्विंटल चीनी के आपूर्ति के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अधिक वर्षा के चलते शाहबाद चीनी मिल में गोदाम भर गए, जिससे 25,202 क्विंटल चीनी की प्राप्ति नहीं हो पाई।
इस संकट की परिस्थितियों को समझते हुए, निगम ने तय किया कि जुलाई की बाकी चीनी को अगस्त महीने के कोटा में जोड़ दिया जाएगा।
अगस्त के लिए 60,121 क्विंटल चीनी के आपूर्ति आदेश जारी किए गए हैं, और चीनी की प्राप्ति प्रदेश के गोदामों में शीघ्र ही होने की उम्मीद है।
इससे राज्य के राशनकार्ड धारक अगस्त महीने में निर्धारित चीनी के साथ-साथ जुलाई की शेष चीनी को भी प्राप्त कर सकेंगे।