HP Food & Supply: हिमाचल प्रदेश में इस कारण राशन के डिपुओं से खाली हाथ लौट रहे उपभोक्ता! केवाईसी में भी आई दिक्कत
HP Food & Supply: हिमाचल प्रदेश में राशन डिपुओं में राशनकार्ड धारकों की बड़ी संख्या होने के बावजूद, वहाँ तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
HP Food & Supply: हिमाचल प्रदेश में इस कारण राशन के डिपुओं से खाली हाथ लौट रहे उपभोक्ता! केवाईसी में भी आई दिक्कत
HP Food & Supply: पीओएस (पोस) मशीनें धीमी काम कर रही हैं या काम नहीं कर पा रही हैं, जिससे हजारों लोग राशन बिना ले पड़ रहे हैं।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित डिपो होल्डर्स के अनुसार ये दिक्कत बार बार आ रही है। कई डिपो होल्डर्स और उपभोक्ताओं के बीच कहा सुनी की नौबत तक आ गई।
इस बारे में कई बार दिग्गज अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
ई-केवाईसी की प्रक्रिया में भी दिक्कत आ रही है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियाँ झेलनी पड़ रही हैं।
सरकार ने अब आधार को राशनकार्ड से जोड़ना अनिवार्य बना दिया है, और उपभोक्ताओं को पहले आधार लिंक करवाना होगा, उसके बाद ई-केवाईसी करवानी होगी।
लोग उम्मीद कर रहे हैं कि विभाग जल्द ही इस सिस्टम की समस्याओं को ठीक करेगा, ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपना राशन ले सकें।
विभागीय अधिकारियों ने भी इस समस्या का समाधान निकालने की बात कही है। इस तरह की समस्याएं गरीबों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें राशन की सख्त जरूरत होती है।