HP Food & Supply: हिमाचल में फिर चलेगी सस्ता राशन ग्राहकों की जेब पर कैंची! दालों के दामों में बढ़ौतरी! क्यों बढ़ी राशन कार्ड धारकों की चिंता देखें पूरी डिटेल
HP Food & Supply: दाल के दामों में वृद्धि की खबरों ने उपभोक्ताओं के बीच चिंता का माहौल बना दिया है।
बीपीएल (Below Poverty Line) और एनएफएस (National Food Security) उपभोक्ताओं के लिए माह की दाल में 5 रुपए, और मलका दाल में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
HP Food & Supply: हिमाचल में फिर चलेगी सस्ता राशन ग्राहकों की जेब पर कैंची! दालों के दामों में बढ़ौतरी! क्यों बढ़ी राशन कार्ड धारकों की चिंता देखें पूरी डिटेल
सितम्बर में माह की दाल बीपीएल और एनएफएस के लिए 63 रुपए में, एपीएल उपभोक्ताओं के लिए 73 रुपए में और एपीएलटी उपभोक्ताओं के लिए 98 रुपए में मिलेगी।
डिपो संचालकों के अनुसार, इस महीने डिपुओं में दाल और चीनी सहित पूरा राशन उपलब्ध होगा। यह समाचार उपभोक्ताओं के लिए कुछ हद तक राहतभरा है।
थोक बाजार में दाल चना के दाम 86 रुपए प्रति किलो हो गए हैं, जबकि रिटेल में यह 90 से 94 रुपए में बिक रहा है। ऐसे में डिपुओं में भी दाल चना के महंगा होने की संभावना है।
कारोबारियों के अनुसार दालों के दामों में बढ़ौतरी हुई है और बाजार में अन्य दालों के दाम भी 10 से 20 रुपए बढ़ रहे हैं।
इस वृद्धि के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे की मौसमी परिवर्तन, उत्पादन में कमी या लोगिस्टिक्स में बाधा।
हालांकि, यह बढ़ोतरी जरूर उपभोक्ताओं के बजट पर असर डालेगी। सरकार को चाहिए कि वो इस समस्या का त्वरित समाधान निकाले और दाल के दाम स्थिर करे।