HP Govt: हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को करारा झटका! पारिवारिक पेंशन से गायब हुआ महंगाई भत्ता! पढ़ें क्या है पूरा मामला
HP Govt: करुणामूलक आधार पर नौकरी कर रहे लोगों के परिवारों की पेंशन में कटौती
HP Govt: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पारिवारिक पेंशन पाने वालों का डीए (महंगाई भत्ता) समाप्त कर दिया है।
इसकी खबर तब सामने आई, जब पेंशनधारक जिला कोषागार कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र देने गए।
HP Govt: हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को करारा झटका! पारिवारिक पेंशन से गायब हुआ महंगाई भत्ता! पढ़ें क्या है पूरा मामला
ऐसे मामले वन विभाग में भी सामने आ चुके हैं। जिला शिमला कोषाधिकारी कार्यालय ने निर्मला देवी को डीए देना बंद कर दिया और उनकी पेंशन से 3500 रुपये की कटौती की है।
डीए का भुगतान बंद होने के साथ ही उनसे 2002 से दिए गए डीए का रिकवरी करने की बात भी कही गई है।
निर्मला देवी के पति उद्योग विभाग में सेवारत थे, और उनकी मृत्यु के बाद वे पेंशन प्राप्त कर रही थीं।
निर्मला देवी का यह मामला शिमला जिला का है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की स्थिति हो रही है।
21 साल बाद जिला कोषाधिकारी कार्यालय के अधिकारी ने डीए बंद करने का आदेश दिया है, जिससे पारिवारिक पेंशन वाले व्यक्तियों को गहरा झटका लगा है। इस निर्णय से प्रभावित परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।