HP Govt Employee Transfer Policy: कर्मचारियों के तबादलों पर सुक्खू सरकार ने कड़े किए तेवर! विभागाध्यक्षों को दिए ये निर्देश उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
HP Govt Employee Transfer Policy: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के तबादले के मामले में नए निर्देश जारी किए हैं। यदि इन निर्देशों का उल्लंघन हुआ, तो कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने ये निर्देश सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को जारी किया है।
HP Govt Employee Transfer Policy: कर्मचारियों के तबादलों पर सुक्खू सरकार ने कड़े किए तेवर! विभागाध्यक्षों को दिए ये निर्देश उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
HP Govt Employee Transfer Policy: सरकार ने निर्णय लिया है कि विभागों में सरकारी कर्मचारियों के तबादले और तैनाती से संबंधित सभी मामले महीने के अंतिम चार कार्य दिवसों में ही मुख्यमंत्री के समीक्षा के लिए रखे जाएंगे।
तैनाती और तबादले के अन्य निर्देश भी संबंधित विभागों द्वारा महीने के अंतिम चार कार्य दिवसों में ही जारी किए जाएंगे। किसी विशेष परिस्थिति के बिना, महीने के बाकी दिनों में ऐसे मामले नहीं उठाए जाएंगे।
ये निर्देश राज्य सरकार के सभी बोर्ड और निगमों पर भी लागू होंगे और उनका पालन कड़ाई से किया जाएगा। किसी भी निर्देश की अवहेलना की स्थिति में, अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
ये निर्देश मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की मंजूरी के बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं।