HP Govt Jobs: NTT शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चढ़ेगी सिरे, 4000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू
HP Govt Jobs: NTT टीचर्स द्वारा नर्सरी और केजी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रदेश में करीब 4000 शिक्षकों की भर्ती होनी तय हुई है जो बीते तीन वर्षों से लटकी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में एक साल की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) करने वालों को प्री प्राइमरी शिक्षक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
HP Govt Jobs: NTT शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चढ़ेगी सिरे, 4000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू
प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर एक साल के कोर्स पर भर्ती करने की मंजूरी मांगी है, जिसके तहत हिमाचल आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना के तहत प्री प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
9500 रुपये होगा प्रतिमाह मानदेय….
भारत सरकार ने नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए 2 वर्ष का कोर्स करने को कहा था, लेकिन प्रदेश में एनटीटी का कोर्स अधिकांश लोगों ने 1 साल का ही किया है।
ऐसे में प्रदेश सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर एक वर्ष की ट्रेनिंग वालों को भी भर्ती में शामिल करने की मांग की है।
उन्होंने प्रस्ताव में कहा है कि जिन्होंने एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किया है, उन्हें छह माह का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा।
उधर, पूर्व की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के माध्यम से आउटसोर्स आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया था।
तत्कालीन सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए नियम तय होने तक आउटसोर्स आधार पर भर्ती करने को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी थी।
चुनाव आचार संहिता लगने से लटका था मामला….
लेकिन अब सुक्खू सरकार नए सिरे से इस भर्ती को करने पर विचार कर रही है। जिसपर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती करने के लिए सरकार सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार से भी राय ली जा रही है, जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।