HP Health Alert: हिमाचल में डायरिया का प्रकोप जारी! 83 नए मामले आए सामने
HP Health Alert: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं।
HP Health Alert: हिमाचल में डायरिया का प्रकोप जारी! 83 नए मामले आए सामने
मंगलवार को भी 83 नए मामले सामने आए, जिससे अभी तक के कुल मामलों की संख्या 290 हो गई है। हालाँकि राहत की बात यह है कि इनमें से 186 लोग ठीक भी हुए हैं। अस्पताल में केवल 4 लोग ही उपचाराधीन हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि टौणीदेवी क्षेत्र के डायरिया प्रभावित गांवों में स्थिति नियंत्रण में है।
बताया कि प्रभावित गांवों में लोगों को ओआरएस के पैकेट, आवश्यक दवाइयां और क्लोरीन की गोलियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई गई हैं।
उन्होंने लोगों से ऐहतियात बरतने, विशेषकर पानी को उबालकर ही पीने और हाथों एवं खाद्य वस्तुओं की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।