HP Latest News: ऐसे कपड़े पहन कर आए तो नहीं मिलेगा इस बड़े मंदिर में प्रवेश, मंदिर सभा ने जारी किया फरमान
HP Latest News: शिमला की राजधानी में स्थित मिडल बाजार के जैन मंदिर ने अब नए नियम बनाए हैं। अनुसार, महिलाओं और पुरुषों को मंदिर में प्रवेश के लिए मर्यादित वस्त्र पहनना होगा।
जो लोग हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, बरमूडा, नाइट सूट, फटी हुई जींस या फ्रॉक पहनकर आएंगे, उन्हें भगवान के दर्शन केवल दूर से ही करने होंगे।
यह नियम शिमला की दिगंबर जैन सभा द्वारा बनाया गया है और मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक सूचना भी लगाई गई है। सभा के प्रधान अशोक कुमार जैन के अनुसार, इस नये नियम का मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति को संरक्षित रखना है।
मंदिर के पुजारी संजय जैन ने यह भी जोड़ा कि महिलाएं और पुरुष धार्मिक स्थलों की मर्यादा को भूल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की चुन्नी रखने की परंपरा अब खत्म हो गई है और धार्मिक स्थलों की मर्यादा अब पूरी तरह से समाप्त हो गई है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अधिकांश यात्री मंदिर में अनुचित वस्त्रों में आते हैं।
इसलिए, ऐसे यात्रियों को मंदिर के प्रवेश द्वार से ही दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। मंदिर में प्रवेश केवल उन्हीं को मिलेगा जो मर्यादित वस्त्र पहनकर आएंगे।