HP Latest News: बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, पानी गर्म करते हुआ हादसा
HP Latest News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की बिजली की चपेट में मौत हो गई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद, मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया। SDPO डल्हौजी ने इस मामले की पुष्टि की।
बीती रात 9 बजे के आसपास, कुलदीप कुमार पुत्र लाल चंद, गांव गनेड़ के निवासी, नहाने के लिए पानी को गर्म कर रहा था। उसने देसी बिजली रोड के साथ पानी गर्म करने के लिए स्विच ऑन किया, लेकिन बिजली स्विच में तार डालते समय बिजली की चपेट में आ गया।
कुलदीप की चीख सुनकर उसकी बेटी और पड़ोसी घर में दौड़े और उसे बाथरूम में गिरा पड़ा मिला। वह तुरंत सिविल अस्पताल तीसा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
SDPO डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रथम दृष्टि के आधार पर CrPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है। इसके अनुसार, पुलिस मौत के कारण और परिस्थितियों की जांच करेगी।