HP Latest News: हिमाचल प्रदेश में अनधिकृत कोचिंग संस्थानों की जांच की तैयारी! हिमाचल सरकार बढ़ाएगी निगरानी
HP Latest News: हिमाचल प्रदेश में बिना अनुमति के कोचिंग संस्थान चलाने के खिलाफ जांच की तैयारी शुरू हो गई है। निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी है।
HP Latest News: हिमाचल प्रदेश में अनधिकृत कोचिंग संस्थानों की जांच की तैयारी! हिमाचल सरकार बढ़ाएगी निगरानी
आयोग का कहना है कि अनधिकृत कोचिंग केंद्र विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहे हैं। इन संस्थानों ने न तो किसी सरकारी संस्था से शुल्क संरचना की मांग की है और न ही वे किसी सरकारी नियंत्रण के अधीन हैं।
इन संस्थानों में छोटे छोटे कमरों में कोचिंग क्लासेस चलाई जा रही हैं जिनमें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा, इन संस्थानों ने शुल्क संरचना नहीं तय की है और हर संस्थान अपने अनुसार शुल्क वसूल रही है।
आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (रिटायर्ड) अतुल कौशिक ने यह मुद्दा भी उठाया कि कुछ कोचिंग संस्थानों में शिक्षकों पर भी कोई निगरानी नहीं है।
कई जगहों पर, सरकारी शिक्षण संस्थानों के नियमित शिक्षकों की सेवाएं भी ली जा रही हैं, जो कि नियमों के विपरीत है।
उन्होंने कहा कि यह संस्थान बुनियादी ढांचे के अभाव में हैं और शुल्क भी मनमाने तरीके से वसूली जा रही है।
वे यह भी जानकारी देते हैं कि प्रदेश सरकार को इस मामले में पत्र लिखा जाएगा, ताकि इन संस्थानों को नियमानुसार चलाया जा सके और इनकी जांच की जा सके।