HP Latest News: हिमाचल में उपभोक्ताओं को जून माह में मिलेगा इतना राशन, विभाग ने दी अहम जानकारी
HP Latest News: हिमाचल प्रदेश की खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जानकारी दी है कि राशनकार्ड धारकों को जून माह में भी 11 किलो आटा और पांच किलो चावल मिलेगा। विभाग ने आटा और चावल की इस आवंटन की घोषणा कर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस आवंटन का कारण जनजातीय क्षेत्रों में अगले छह महीने के लिए राशन की सप्लाई भेजने की योजना है। गत माह भी, उपभोक्ताओं को इसी प्रकार से राशन का आबंटन हुआ था। हालांकि, जुलाई माह में इस आवंटन को बढ़ाया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश में लगभग 19 लाख राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी पर राशन प्रदान की जाती है।
यह ध्यान देने योग्य है कि जबकि केंद्र सरकार उपभोक्ताओं को आटा और चावल प्रदान करती है, तीन दालें (मलका, माश, मूंग और दाल चना), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर प्रदान करती है।
विभाग ने राशन डिपो धारकों को गोदामों से राशन उठाने के लिए महीने के पहले सप्ताह में निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ, 20 तारीख तक सभी राशनकार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
साथ ही, विभाग ने जिला खाद्य नियंत्रकों को राशन डिपोओं और गोदामों से नमूने लेने के निर्देश दिए हैं, ताकि हिमाचल के राशनकार्ड धारकों को उच्चतम गुणवत्ता वाली खाद्य वस्त्रें उपलब्ध की जा सकें।