HP Latest News: हिमाचल में यहां गिरे प्याज के दाम! नई फसल के आगमन से प्याज हुआ सस्ता! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल
HP Latest News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की सब्जी मंडियों में इस सप्ताह उपभोक्ताओं के चेहरे पर राहत की एक लहर दौड़ गई। इसका बड़ा कारण प्याज के दामों में अचानक बड़ी कमी आई।
HP Latest News: हिमाचल में यहां गिरे प्याज के दाम! नई फसल के आगमन से प्याज हुआ सस्ता! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल
पिछले सप्ताह जहां उपभोक्ताओं को 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज खरीदना पड़ रहा था, वहीं इस सप्ताह कीमतें घटकर मात्र 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई हैं। यह कमी नई फसल के बाजार में आने से आई है।
शिमला के लोअर बाजार सब्जी मंडी में, जहां बुधवार को प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा था, वीरवार को इसकी कीमतें गिरकर 50 रुपये हो गईं। होलसेल दामों में भी कमी आई और प्याज 30 से 35 रुपये प्रति किलो के दर पर बेचा गया।
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि राजस्थान से आई नई फसल के बाद स्थानीय फसल के मंडी में पहुँचने की संभावना से आगे भी कीमतें गिर सकती हैं।
इस बदलाव की पुष्टि करते हुए लोअर बाजार सब्जी मंडी एसोसिएशन के अनुसार नई फसल के आगमन ने दाम गिराए हैं और आगे भी गिरावट की संभावना है।
त्योहारों के सीजन में आमतौर पर दाम बढ़ने की प्रवृत्ति के विपरीत इस बार बाजार को राहत मिली है। साथ ही, सब्जी मंडी में टमाटर की कीमतें भी 40 से 50 रुपये के बीच स्थिर हैं।
केंद्र सरकार ने भी प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज उपलब्ध करवाया है। इस कदम से बाजार में स्थिरता आई है और महंगाई का बोझ कुछ कम हुआ है।