HP News: अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत
HP News: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। वहीं युवक की मौत से एक तरफ जहां क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
HP News: अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय विक्रांत ठाकुर पुत्र धर्म चंद निवासी बदलोगी डाकघर न्यूली तहसील एवं जिला कुल्लू अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहा था। जब वह अपने अन्य साथियों के साथ ढालपुर में दौड़ का अभ्यास कर रहा था तो अचानक ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
इसके बाद युवक के साथियों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
मगर यहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कुल्लू थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। खबर की पुष्टि एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने की है।