HP News: पंजाब के दो विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर हिमाचल में काबू! लाखों रुपये का कैश पकड़ा
HP News: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पंजाब के दो विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर को लाखों रुपए के कैश सहित काबू किया है।
HP News: पंजाब के दो विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर हिमाचल में काबू! लाखों रुपये का कैश पकड़ा
जानकारी के अनुसार फरीद यूनिवर्सिटी पंजाब में तैनात पंजाब के फरीदकोट निवासी राकेश चावला और केंद्रीय विवि बठिंडा में तैनात पंजाब के बरनाला निवासी पुनीत कुमार को साढ़े तीन लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दोनों को फार्मेसी काउंसिल इंडिया ने पालमपुर के श्री साई विवि के साई स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के निरीक्षण के लिए भेजा था। लेकिन जब दोनों प्रोफेसर वापस जा रहे थे तो देहरा के रक्कड़ में नाके के दौरान विजिलेंस ने उन्हें साढ़े तीन लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
अब विजिलेंस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दोनों प्रोफेसर नकदी कहां से लेकर आए थे। हालांकि विजिलेंस द्वारा दोनों से पूछताछ की गई थी मगर उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।
ऐसे में दोनों को कल तक रिमांड पर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह पैसे पालमपुर की एक ब्रांच से निकाले गए थे और विवि को गैरकानूनी तरीके से फायदा पहुंचाने के उद्देश्य की पूर्ति की एवज में दोनों ने इन्हे प्राप्त किया। फिलहाल मामले को लेकर जाँच की जा रही है।