HP News: हिमाचल की एक और बेटी बनी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट! श्रीनगर में सेवाएं देंगी नवज्योति
HP News: हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी ने भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर अपने बचपन के सपने को साकार कर दिखाया है। बिलासपुर की ग्राम पंचायत सोलधा के सोलधा गांव की नवज्योति की नियुक्ति सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में हुई है जिससे उसने परिजनों को भी गौरवान्वित किया है।
HP News: हिमाचल की एक और बेटी बनी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट! श्रीनगर में सेवाएं देंगी नवज्योति
बेटी की इस सफलता से क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। ऐसे में अब नवज्योति श्रीनगर में अपनी सेवाएं देंगी। बता दें कि नवज्योति ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा से करने के बाद हरियाणा से अपनी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
जिसके बाद उन्होंने जनवरी में सेना में नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा दी और उसे उतीर्ण भी कर लिया। नवज्योति के पिता रमेश अवस्थी इंजीनियर हैं जबकि माता उर्मिला अवस्थी गृहिणी हैं।
नवज्योति ने बताया कि उसे शुरू से ही देश की सेवा करने का जुनून सवार था। इसी के चलते अब वह देश की सेवा करने के लिए श्रीनगर में सेवाएं देंगी। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को भी दिया है।