HP News: हिमाचल में आचार संहिता के बीच पकड़ा 21.61 लाख कैश! डेढ़ किलो चिट्टा भी बरामद
HP News: हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों होने जा रहे लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के बीच नशा माफिया पूरी तरह से सक्रिय है। पुलिस आए दिन नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है।
HP News: हिमाचल में आचार संहिता के बीच पकड़ा 21.61 लाख कैश! डेढ़ किलो चिट्टा भी बरामद
तो वहीं दूसरी तरफ आचार संहिता में अब तक लाखों रुपए का कैश भी बरामद किया गया है। बताते चलें कि आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी कर 21 लाख 61 हजार 990 रुपए कैश पकड़ा है।
इसके अलावा 10 लाख 75 हजार 760 रुपए की कीमत के आभूषण भी बरामद किये हैं। इतना ही नहीं एक किलो 437.33 ग्राम हेरोइन, 26.988 किलोग्राम चरस, 696 ग्राम अफिम, 28170 नशीली गालियां और 112 कैप्सूल भी पकडे है।
यानी आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुछ 181 मामले दर्ज किए गए हैं। उधर, एक्साइज एक्ट के तहत 510 मामले दर्ज हुए है।