HP News: हिमाचल में आठवीं, दसवीं, बारहवीं उत्तीर्ण भी अप्रेंटिसिव ट्रेनिंग के लिए पात्र
HP News: नेशनल अप्रैटिशिप प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई युवा हि0प्र0 में स्थित विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों उद्योगो में अप्रैटिशिप ट्रेनिंग कर सकते हैं इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.gov.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षु लगने हेतु पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
HP News: हिमाचल में आठवीं, दसवीं, बारहवीं उत्तीर्ण भी अप्रेंटिसिव ट्रेनिंग के लिए पात्र
यह जानकारी आईटीआई दाड़ी के प्रिंसिपल राजेश पुरी ने देते हुए बताया कि आप्रेंटिस ट्रेनिंग 6 माह से 3 वर्ष होती हैं। साथ में रू 5000 से 9000 तक स्टाइफण्ड का प्रावधान भी होता हैं एवं प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा उतीर्ण होने पर भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता हैं।
जोकि राजकीय निजी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार प्राप्त करने हेतु मान्य होता है। वोकेशनल ए डिप्लोमा ए डिग्री के इच्छुक प्रशिक्षु nats.education.gov.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में स्वयं की ईमेल मोबाइल नंबर व आधार नंबर सही दर्ज करें क्योंकि सभी सूचनाएं उम्मीदवार की ईमेल व मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाती हैं। इसके अलावा इस स्कीम की सारी जानकारी ऊपर बताए वैब पोर्टल में उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिये संस्थान के दूरभाष न0 01892.223182 पर संपर्क कर सकते है।