HP News: हिमाचल में तीन मंजिला स्लेटपोश मकान ढहा! मलबे में दबे पति-पत्नी, सात बकरियों की मौत
HP News: बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं की कुमझवाड़ पंचायत के पलेला गांव में भारी बारिश के बाद तीन मंजिला स्लेटपोश मकान ढह गया। जिस वक्त मकान गिरा उस समय बुजुर्ग पति-पत्नी अंदर मौजूद थे जोकि मलबे में दब गए।
HP News: हिमाचल में तीन मंजिला स्लेटपोश मकान ढहा! मलबे में दबे पति-पत्नी, सात बकरियों की मौत
हालांकि ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए दोनों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ग्रामीण मलबे में दबी सात बकरियों को नहीं बचा पाए।
जानकारी के अनुसार पलेला गांव निवासी तोता राम अपनी पत्नी बर्फी देवी के साथ अपने कच्चे मकान की तीसरी मंजिल में मौजूद थे। इसी दौरान मकान अचानक भरभरा कर ढह गया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
मकान के गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर भागे। इस दौरान मलबे में दबे दोनों पति-पत्नी को किसी तरह बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीँ, मकान की धरातल मंजिल में बकरियां बाँधी गई थी जोकि मलबे में दब गईं। उधर, तहसीलदार घुमारवीं दीनानाथ यादव सहित पटवारी पवन कुमार, पंचायत प्रधान रेखा ठाकुर ने मौके का निरीक्षण किया है।