HP News: हिमाचल में फैला डायरिया! चपेट में आए 250 से ज्यादा लोग
HP News: हिमाचल प्रदेश में डायरिया (diarrhea) ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में बड़ी संख्या में लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं।
HP News: हिमाचल में फैला डायरिया! चपेट में आए 250 से ज्यादा लोग
डायरिया से पीड़ित मरीज इन दिनों अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
एक तरफ जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की भी सलाह दी जा रही है।
बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के ESI अस्पताल में अब तक डायरिया से पीड़ित 250 से अधिक लोग इलाज के लिए पहुंच चुके हैं। इनमें से जिन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
बड़ी बात यह है कि अस्पताल में रोजाना डायरिया के 40 मामले पहुंच रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में बिस्तर भी कम पड़ने लगे हैं।
उधर, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद आशा वर्कर (asha worker) द्वारा भी ORS का वितरण शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। बता दें कि डायरिया इन्फेक्शन दूषित पानी और भोजन के अंतर्ग्रहण से होता है।