HP News: हिमाचल प्रदेश के में सड़कों की टारिंग पर लगी ब्रेक! ये है बड़ा कारण, जानें कितना हुआ नुकसान
HP News: हिमाचल प्रदेश में सड़कों की टारिंग पर रोक लगा दी गई है। अब यह काम बारिश के बाद ही किया जा सकेगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके बारे में फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
HP News: हिमाचल प्रदेश के में सड़कों की टारिंग पर लगी ब्रेक! ये है बड़ा कारण, जानें कितना हुआ नुकसान
HP News: प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 2000 किलोमीटर सड़कों की टारिंग का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक सिर्फ 750 किलोमीटर सड़कों का काम ही हुआ है। हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और तापमान में गिरावट के कारण यह काम रोक दिया गया है।
हिमाचल के हर जिले में 200 किलोमीटर सड़कों की टारिंग की जानी थी। लोक निर्माण विभाग ने अप्रैल माह के अंत तक यह काम अवार्ड कर दिया था।
लेकिन, इस दौरान भी तापमान टारिंग के लिए आवश्यक स्थिति में नहीं था, जिससे काम प्रभावित हुआ। अब हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो चुकी है।
पिछले हफ्ते, तेज बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। निकासी की नालियां बंद होने से सड़कों पर पानी जमा हो रहा है। इससे कई स्थानों पर सड़कों की टारिंग खराब हो गई है।
मानसून की वजह से लोक निर्माण विभाग को 90 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। टारिंग, डंगे और टूटी सड़कों के चलते यह नुकसान हुआ है।
विभाग मानता है कि इस मौसम में टारिंग का काम करना नुकसानदायक हो सकता है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ, अजय गुप्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में टारिंग का काम रोक दिया गया है।
विभाग ने इस वर्ष 2000 किलोमीटर सड़कों की टारिंग का लक्ष्य रखा था, लेकिन मौसम के कारण यह अभी तक पूरा नहीं हो सका है।