HP News: हिमाचल में बाहरी राज्यों के वाहनों का प्रवेश होगा महंगा! अब टोल बैरियरों पर देना होगा इतना शुल्क
HP News: हिमाचल में एंट्री के लिए बाहरी राज्यों के वाहन चालकों को अब अगले माह से अपनी अतिरिक्त जेब ढीली करनी होगी।
HP News: हिमाचल में बाहरी राज्यों के वाहनों का प्रवेश होगा महंगा! अब टोल बैरियरों पर देना होगा इतना शुल्क
जी हाँ, बाहरी राज्यों के वाहनों का हिमाचल प्रदेश में टोल बैरियरों पर 24 घंटे का प्रवेश शुल्क 10 से 50 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
प्रदेश के तहत आने वाले 55 टोल बैरियरों के लिए यह दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश शुल्क की दरें तय कर दी गई हैं।
बाहरी राज्यों के नंबर वाले भारी मालवाहक वाहनों को अब 500 रुपये की जगह 550 रुपये, 6 से 12 सीट यात्री वाहनों को 80 की बजाए 100 रुपये जबकि 12 सीट से अधिक को 140 की जगह अब 160 रुपये चुकाने होंगे।
इसके अलावा निजी वाहन चालकों को 50 रुपये की जगह अब 60 रुपये देने होंगे। वहीँ, मालवाहक वाहनों की श्रेणी में 250 क्विंटल या उससे अधिक भार के वाहनों से 700 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
वाहनों की श्रेणी नया शुल्क रुपये में
भारी मालवाहक 120 से 250 क्विंटल तक 550
भारी मालवाहक 90 से 120 क्विंटल तक 300
भारी मालवाहक 20 से 90 क्विंटल तक 160
छोटे मालवाहक 20 क्विंटल से कम 120
ट्रैक्टर निजी या सार्वजनिक 60