HP News Alert: इंटरनेट ठीक करवाने के लिए कस्टमर केयर को लगाया था कॉल फिर हुआ ऐसा कि झांसे में फंसी युवती! एक क्लिक में देखें क्या है पूरा मामला
HP News Alert: इंटरनेट की दुनिया में ठगी के मामले अक्सर सुनने में आते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के देहरा के कड़ोआ गांव में सामने आया।
यहां एक युवती ने अपने घर के खराब इंटरनेट कनेक्शन को ठीक करवाने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा। दुर्भाग्यवश यह नंबर ठगों का था।
HP News Alert: इंटरनेट ठीक करवाने के लिए कस्टमर केयर को लगाया था कॉल फिर हुआ ऐसा कि झांसे में फंसी युवती! एक क्लिक में देखें क्या है पूरा मामला
उन्होंने युवती को एक फॉर्म भरने को कहा और उसके बाद मात्र 10 रुपये के भुगतान के लिए प्रेरित किया।
शातिरों ने ऐसे उड़ा लिए एक लाख: ठगों ने युवती को फॉर्म भरवाने के बाद विश्वास में लिया और कुछ समय के लिए बातचीत में उलझाकर उसके खाते से 99,865 रुपये उड़ा लिए। युवती को जैसे ही इस ठगी का पता चला, उसने तुरंत पुलिस में शिकायत की।
साइबर सेल की सक्रियता से मिली राहत: साइबर क्राइम सेल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी हुई रकम को होल्ड पर लगवा दिया।
युवती के खाते में 65,700 रुपये वापस करवा दिए गए। बाकी की राशि को वापस दिलवाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
जरूर जानें पुलिस अधिकारी का ये परामर्श
डीएसपी अनिल कुमार के अनुसार, ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने पर लोगों को तत्काल 1930 पर कॉल करना चाहिए और साथ ही संबंधित थाने को भी सूचित करना चाहिए।
साल भर में साइबर सेल ने 16 लाख से अधिक रुपये पीड़ितों को वापस दिलवाए हैं, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।
इस प्रकार, पुलिस और साइबर सेल के प्रयासों से ठगी की घटनाओं में फंसे लोगों को उनकी कड़ी मेहनत की कमाई वापस मिल रही है और इस तरह के अपराधों के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।