HP News Alert: उन्नत कृषि विधियों से बढ़ाएं पैदावार, कृषि विश्वविद्यालय ने जारी की गाइडलाइन
फरवरी महीने के लिए गेहूं, सब्जियां, तिलहन और पशुपालन के महत्वपूर्ण सुझाव
HP News Alert: चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के प्रसार शिक्षा निदेशालय ने फरवरी के पहले पखवाड़े के लिए किसानों को उन्नत कृषि और पशुपालन से संबंधित सुझाव जारी किए हैं। यह मार्गदर्शिका किसानों को बेहतर पैदावार और पशुधन की सुरक्षा में मदद करेगी।
गेहूं और तिलहनी फसलें:
गेहूं की फसल में समयानुसार सिंचाई करें और खाद की उचित मात्रा डालें। पीला रतुआ रोग के नियंत्रण के लिए टिल्ट या टैवुकोनाजोल का छिड़काव करें। तिलहनी फसलों में एफिड से बचाव के लिए डाईमिथोएट का उपयोग करें।
सब्जी उत्पादन:
भिंडी, करेला, घीया, मिर्च, टमाटर जैसी सब्जियों की बिजाई करें। प्याज और लहसुन में निराई-गुड़ाई के बाद यूरिया का प्रयोग करें और सिंचाई करें।
पशुपालन:
सर्दी से पशुओं को बचाने के लिए गर्म कपड़े और गुनगुना पानी दें। एंटरोटॉक्सिमिया और पॉक्स जैसे रोगों से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण करवाएं।
मछली पालन:
तालाब में चूने और जैविक खाद का प्रयोग कर नई मछलियों के लिए तैयारी करें।
किसान अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर या पालमपुर के कृषि तकनीकी सूचना केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।