HP News Alert: तीन दिन से लापता चल रही 17 वर्षीय किशोरी का डैम से मिला शव! 12वीं कक्षा की छात्रा थी मनीषा
HP News Alert: बिलासपुर जिले के बैंकूघाट क्षेत्र में डैम से एक किशोरी का शव बरामद हुआ है, जिससे सनसनी फैली हुई है।
मनीषा (17) पुत्री कुलदीप निवासी गांव बड़गांव 12वीं कक्षा की छात्रा थी जोकि 28 जुलाई से लापता चली हुई थी। परिजनों के अनुसार, 28 जुलाई को जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था तो मनीषा घर से कहीं निकली और फिर वापस नहीं लौटी।

परिजनों ने बेटी को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया मगर उसका कहीं से भी कोई सुराग नहीं लग पाया। ऐसे में मनीषा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत तलाई थाने में दर्ज करवाई। पुलिस के साथ-साथ परिजन भी बेटी को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे मगर उसका कहीं से भी कोई अता पता नहीं चल पाया।

इसी बीच किसी ने 3 दिन बाद बैंकूघाट क्षेत्र में डैम में मनीषा की लाश पड़ी हुई देखी जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी के शव को डैम से बाहर निकाला गया।
इसके बाद पुलिस ने मनीषा के परिजनों को मौके पर बुलाया जिन्होंने उसकी शिनाख्त की। अब मनीषा की मौत कैसे हुई है और उसका शव डैम में कैसे आया यह अभी जांच का विषय बना हुआ है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मनीष चौधरी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बिलासपुर जिला अस्पताल में करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले को लेकर आगामी तहकीकात शुरू की गई है।