HP News Alert: हिमाचल में कम उम्र के युवा हो रहे शराबी! IGMC के एक शोध में बड़ा खुलासा
HP News Alert: हिमाचल प्रदेश में शराब की लत तेजी से बढ़ती जा रही है। एक अध्ययन में सामने आया है कि 20 साल तक के 14% युवा शराब के नशे की चपेट में आ रहे हैं।
HP News Alert: हिमाचल में कम उम्र में युवा हो रहे शराबी! IGMC के एक शोध में बड़ा खुलासा
31 से 40 साल की उम्र के 48% लोग और 51 साल की उम्र के 38% लोग भी शराब का सेवन शुरू कर रहे हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि उनकी याददाश्त कमजोर हो रही है और हाथों में कंपकंपी आ रही है।
आईजीएमसी शिमला के डॉक्टरों ने किया अध्ययन….
यह शोध इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला के डॉक्टरों ने किया। फिजियोलॉजी विभाग के डॉ. दलीप शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता पदम, डॉ. युवराज घारु, मनोचिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश दत्त शर्मा और न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर शर्मा ने इस अध्ययन को अंजाम दिया।
शराब का दिल और दिमाग पर असर…
अध्ययन में शामिल 44 पुरुषों (20 से 60 वर्ष) में से 28 को परिवार के सदस्य इलाज के लिए लाए, जबकि 16 पुरुष स्वयं पहुंचे। इनमें 37 पुरुष ग्रामीण क्षेत्रों से थे।
अध्ययन में यह पाया गया कि शराब के आदी लोगों की याददाश्त कमजोर हो जाती है और वे अपने कार्य कुशलता से नहीं कर पाते। इनमें शुगर और तनाव जैसी समस्याएं भी देखी गईं।
59% ने साथियों के दबाव में शुरू की शराब
अध्ययन में यह भी सामने आया कि 59% लोगों ने साथियों के दबाव में शराब पीना शुरू किया। 25% ने जिज्ञासा के कारण, 7% ने दुख के कारण और 9% ने बेरोजगारी से परेशान होकर शराब पीना शुरू किया।
शराब से बढ़ता स्वास्थ्य खतरा
डॉक्टरों ने बताया कि शराब न केवल दिल और दिमाग के लिए धीमा जहर है, बल्कि इसके अधिक सेवन से लिवर और फूड पाइप के कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। विटामिन की कमी और पैंक्रियाज जैसे अंगों पर असर इसके अतिरिक्त प्रभाव हैं।
शराब की वैश्विक समस्या
डॉ. दलीप शर्मा ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में पूरे विश्व में शराब का सेवन तेजी से बढ़ा है। भारत में 2.7 करोड़ लोग शराब के आदी हैं, जिन्हें सुबह उठते ही शराब चाहिए होती है। यदि उन्हें शराब न मिले, तो वे कंपकंपी और दौरे जैसी समस्याओं का सामना करते हैं।