HP News Alert: हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपये देने पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही ये बड़ी बात! एक क्लिक में देखें क्या बोलें डिप्टी सीएम
HP News Alert: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश की महिलाओं को जल्द ही 1500- 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह निर्णय सरकार की महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
HP News Alert: हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपये देने पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही ये बड़ी बात! एक क्लिक में देखें क्या बोलें डिप्टी सीएम
साथ ही, उन्होंने बताया कि प्रदेश की सड़कों को सुधारने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह पहल परिवहन की सुविधाओं को बेहतर बनाने और यात्रा को सुरक्षित बनाने में मदद करेगी।
अग्निहोत्री ने यह बातें कांगड़ा जिले के लंज स्थित साई मंदिर में सत्य साई बाबा के जन्मदिन के कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि त्रासदी से प्रभावित परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी ओर से कोई भी पैकेज नहीं मिला है और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।
उन्होंने आगे कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर और अन्य कई पौराणिक मंदिरों को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही, उपमुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा में 68 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी किया।