HP Outsource Employee Policy: आउटसोर्स कर्मचारियों के पक्ष ये सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला! पढ़ें आउटसोर्स कर्मचारियों को कैसे मिली राहत
HP Outsource Employee Policy: 1844 कर्मचारियों की सेवा की अवधि 30 जून को समाप्त होने वाली थी। सरकार ने इसे 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
HP Outsource Employee Policy: आउटसोर्स कर्मचारियों के पक्ष ये सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला! पढ़ें आउटसोर्स कर्मचारियों को कैसे मिली राहत
HP Outsource Employee Policy: कोरोना वायरस के समय में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आउटसोर्सिंग के तहत 1,844 कर्मचारियों की भर्ती की गई थी।
इनमें स्टाफ नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी समेत अन्य श्रेणियों के कर्मचारी शामिल थे। इनकी सेवा की अवधि 30 जून को समाप्त होने वाली थी।
सरकार ने इसे 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके चलते प्रदेश सरकार को करीब 15 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की है।
कोरोना महामारी के दौरान इन कर्मचारियों को रखा गया था। ये कर्मचारी प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और फील्ड में तैनात थे।
जब इनकी नौकरी चली गई, तो इन्होंने विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किए। सचिवालय के बाहर भी धरना प्रदर्शन करके नौकरी वापस मिलने की मांग की गई।
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने इन्हें पहले ही आश्वासन दिया था। अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इनकी सेवा अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। अब ये फिर से अस्पतालों और फील्ड में काम करेंगे।