HP Pollution Control Board: हिमाचल में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड खरीदेगा आपके कंडम मोबाइल लैपटॉप! पांवटा साहिब सहित इन इलाकों में शुरू होगी योजना! देखें पूरी डिटेल
HP Pollution Control Board: हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ई-कचरा संग्रह अभियान आरंभ किया है, जिसमें आप अपने खराब स्मार्ट फोन को 20 रुपये में और लैपटॉप को 120 रुपये में बेच सकते हैं।
HP Pollution Control Board: हिमाचल में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड खरीदेगा आपके कंडम मोबाइल लैपटॉप! पांवटा साहिब सहित इन इलाकों में शुरू होगी योजना! देखें पूरी डिटेल
ई-कचरे के सुरक्षित निपटान की जरूरत: ई कचरे में हानिकारक पदार्थ होते हैं, जैसे सीसा और कैडमियम। इन्हें सही तरीके से निपटाना महत्वपूर्ण है। इसलिए, इसे बद्दी और नालागढ़ की यूनिट में पुनः प्रयोग के लिए तैयार किया जाएगा।
जागरूकता और संग्रहण की योजना: अभियान के तहत विभिन्न स्थलों पर ई-कचरा कियोस्क स्थापित किये जाएंगे, जहाँ लोग अपने ई-कचरे को जमा कर सकते हैं।
21 अक्तूबर तक प्रदेश में बोर्ड के 11 क्षेत्रीय कार्यालयों बद्दी, बिलासपुर, मंडी, शिमला, रामपुर, परवाणू, धर्मशाला, ऊना, पांवटा साहिब, कुल्लू और चंबा में ई-कचरा संग्रह एवं जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा।
वस्तुओं के लिए तय दरें: बोर्ड ने विभिन्न ई-कचरे वस्त्रांशों के लिए 15 रुपये प्रति वस्तु की दर तय की है, जैसे मोबाइल चार्जर, प्रिंटर, रेफ्रिजरेटर आदि।
इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश में ई-कचरे के सुरक्षित निपटान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।