HP SOBE News: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का निजी स्कूलों की बड़ा फरमान! 31 अक्तूबर तक करवाएं ये जरूरी काम! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल
HP SOBE News: हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूल 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9 से 12 तक की संबद्धता हेतु आवेदन कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसकी अधिसूचना जारी की है।
HP SOBE News: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का निजी स्कूलों की बड़ा फरमान! 31 अक्तूबर तक करवाएं ये जरूरी काम! एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल
HP SOBE News: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। डॉ. विशाल शर्मा, सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जोर दिया कि ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे।
HP SOBE News: दस्तावेजों और फीस का संबंध
संस्थानों को अपलोड किए गए दस्तावेजों का संचार रखना होगा और संबद्धता की फीस ऑनलाइन जमा होनी चाहिए।
HP SOBE News: आवेदनों की समीक्षा
31 अक्तूबर के बाद बोर्ड प्रबंधन द्वारा 30 नवंबर तक आवेदनों की समीक्षा होगी। कमियों का सूचना 15 दिसंबर तक संस्थानों को दी जाएगी, जिन्हें 30 दिसंबर तक ठीक करना होगा। अंतत: बोर्ड 31 जनवरी तक निर्णय साझा करेगा।
इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूलों को बोर्ड से संबद्धता प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट हो गई है।