HP Tech Board: हिमाचल प्रदेश की तकनीकी परीक्षा हाल में छात्र कर रहे थे ये गलत काम! सीसीटीवी कैमरे में हो गए कैद और अब..
HP Tech Board: हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में इंजीनियरिंग डिप्लोमा और डी-फार्मेसी की परीक्षा का आयोजन किया।
HP Tech Board: हिमाचल प्रदेश की तकनीकी परीक्षा हाल में छात्र कर रहे थे ये गलत काम! सीसीटीवी कैमरे में हो गए कैद और अब..
परीक्षा के दौरान 93 अभ्यर्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसमें 26 अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आए।
इस घटना के बाद, तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने यह जानकारी दी कि परीक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत और प्रभावशाली बनाने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, पकड़े गए छात्रों को उनके पते के अनुसार सूचना पत्र जारी किया गया है, जिसमें उन्हें 17-18 अगस्त को यूएमसी कमेटी के समक्ष पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।
इस सुनवाई के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि छात्रों की परीक्षा रद्द की जाएगी या उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा।