HP Weather: हिमाचल के कई जिलों में एक हफ्ते तक बारिश की चेतावनी! येलो अलर्ट जारी
HP Weather: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में वीरवार को रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी रहा। वहीं, अगले एक हफ्ते तक भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल में 6 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। आज शिमला, सोलन व सिरमौर जबकि कल ऊना, बिलासपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। इसके अलावा 3 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और 4 अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा सोलन, सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मॉनसून सीजन में भारी तबाही
उधर, प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से 31 जुलाई तक भारी नुकसान हुआ है। राज्य में अब तक सड़क हादसों, बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ सहित अन्य हादसों में 173 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके अलावा 281 लोग घायल हुए हैं जबकि 36 लोग अभी भी लापता हैं।