HP Weather Alert: हिमाचल में चढ़ने लगा पारा! इस दिन से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार
HP Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। खासतौर पर प्रदेश के मैदानी जिलों में पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।
HP Weather Alert: हिमाचल में चढ़ने लगा पारा! इस दिन से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार
वहीं आगामी दिनों के दौरान भी मौसम के साफ बना रहने की संभावना है जिससे तापमान में और अधिक उछाल आएगा।
मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किये गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 20 मार्च तक मौसम साफ बना रहेगा और चटक धूप खिलेगी।
मौसम के साफ़ रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होगी। हालांकि 21 मार्च को प्रदेश में एक बार फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के आसार हैं। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी तो कई क्षेत्रों में बारिश की आशंका है।
उधर, केलांग, कुकुमसेरी और कल्पा का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। जबकि ऊना, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सुंदरनगर, भुंतर में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हुआ है।