HPBOSE: एसओएस की 8वीं व 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू! शेड्यूल जारी
HPBOSE: हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से एसओएस की आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
HPBOSE: एसओएस की 8वीं व 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू! शेड्यूल जारी
इन परीक्षाओं के लिए 250 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें करीब 25 हजार विद्यार्थी बैठेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एसओएस की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी जिसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
परीक्षा केंद्रों में नक़ल को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। अगर परीक्षा केंद्रों में बच्चों को नकल करवाने के मामले सामने आते है तो दोषी पाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने बतया कि बच्चों को नकल करवाने के मामले में बोर्ड द्वारा पहले ही सात परीक्षा केंद्रों को एक साल के लिए निलंबित किया है।