HPBOSE News Update: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का ऐलान! अब ऐसे मिलेंगे 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट
HPBOSE News Update: हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा देना शुरू कर दी है।
HPBOSE News Update: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का ऐलान! अब ऐसे मिलेंगे 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट
बोर्ड ने 2023 की 12वीं की परीक्षाओं के प्रावधानिक सर्टिफिकेट को डीजी लॉकर पर उपलब्ध करा दिया है और 10वीं कक्षा के सर्टिफिकेट भी जल्द ही उपलब्ध होंगे।
डिजिटल लॉकर की सुविधा के बाद, विद्यार्थी अपने दस्तावेजों की कॉपी कभी भी निकाल सकेंगे।
विद्यार्थी डिजिटल लॉकर की सेवा का उपयोग मोबाइल ऐप या कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं, उन्हें बस ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
कई छात्र, जो हिमाचल प्रदेश के बाहर या विदेशी संस्थानों में प्रवेश चाहते हैं, उन्होंने बोर्ड से सर्टिफिकेट की मांग की थी। इसको देखते हुए, बोर्ड ने सर्टिफिकेट को डीजी लॉकर पर उपलब्ध करवा दिया है।
यह याद दिलाना महत्वपूर्ण है कि कुछ वर्ष पहले ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डिजिटल लॉकर की सुविधा प्रदान करने का वादा किया था। अब यह कार्य पूरा हो चुका है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव, डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि यदि किसी छात्र को विस्तृत मार्कशीट की जरूरत होती है, तो वह बोर्ड कार्यालय से वेरिफाइड विस्तृत मार्कशीट प्राप्त कर सकता है।
प्रिंटेड मार्कशीट की सभी आवश्यकताएं पूरी कर दी गई हैं, और जल्द ही 10वीं कक्षा की मार्कशीट भी स्कूलों में उपलब्ध करवा दी जाएगी।